¡Sorpréndeme!

Sheopur : युवक को क्वारेंटाइन करने पहुंची टीम पर हमला, एएसआई की फटा सर

2020-04-22 309 Dailymotion

ब्रेकिंग
श्योपुर
जिले की विजयपुर तहसील के गसवानी गांव में स्वास्थ्य और पुलिस की टीम पर गुना से आए एक युवक के परिजनों से पथराव कर दिया। पथराव में एएसआई श्रीराम अवस्थी घायल हो गए। दरअसल मामला यह था कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव में गुना से गोपाल नाम का युवक आया है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ क्वारेंटाइन करने टीम पहुंची थी, लेकिन परिजन स्वास्थ्य टीम के साथ विवाद करने लगे। सूचना मिलने पर गसवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया।