¡Sorpréndeme!

video_बिना कोसमी मंदिर समिति की सहमति के निकाले छह लाख

2020-04-22 63 Dailymotion


कलेक्टर से मिलकर की शिकायत
छिंदवाड़ा/ परासिया के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कोसमी हनुमान मंदिर समिति की बिना सहमति के छह लाख रुपए निकालने की शिकायत मंगलवार को कलेक्टर से की है। बावरिया ने कहा कि मार्च माह में परासिया विधायक सोहन बाल्मीक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मंदिर के छह लाख रुपए निकलवाकर गरीबों को राशन वितरित कराना बताया।