राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कश्मीरी युवक की मौत से बवाल मच गया है । आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में गंभीर चोट लगने से घायल युवक को इलाज के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान युवक बासित उर्फ गुलाम मोहिदीन खान की मौत हो गई । एडिश्नल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक बासित उर्फ गुलाम मोहिदीन खान कश्मीर में जिला कुपवाड़ा का रहने वाला था । जो जयपुर में अन्य युवकों के साथ कैटरिंग का काम करता था । बीती 4 फरवरी को हरमाड़ा इलाके के एक मैरिज गार्डन में काम करने के बाद केटरिंग स्टाफ काम कर वापस लौट रहा था । इस दौरान गाड़ी में बैठने की बात को लेकर मृतक बासित और आदित्य के बीच विवाद हो गया । देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई । इस दौरान आपसी मारपीट में बासित के सिर पर गंभीर चोट लगी ।