¡Sorpréndeme!

एक साल बाद भी शहीद का परिवार सुविधाओं से वंचित

2020-04-22 1 Dailymotion

14 फरवरी 2019, दिन गुरुवार, वक्त 3.30 बजे...कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाके के बाद सड़क पर क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे। कश्मीर में जवानों पर हुआ तीन दशक का ये सबसे बड़ा हमला था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इनमें राजस्थान के पांच जवान थे। शहादत के बाद सरकार ने जवानों के लिए क्या किया। इसका आज हम एक साल बाद जिक्र करते है। जिसमें बताते है धौलपुर स्थित जैतपुर निवासी भागीरथ सिंह के बारे में। जो 14 फरवरी 2019 को जम्मू के पुलवामा में शहीद हुए थे।