¡Sorpréndeme!

Nirbhaya case: ये है निर्भया के दोषियों की ढाल

2020-04-22 4 Dailymotion

दरिंदों के लिए घड़ी देखता रह गया तिहाड़... जी हां निर्भया के दोषियों की फांसी जब तीसरी बार टली तो गुनहगारों और उनकी मौत के बीच में करीब 12 घंटे का ही समय बचा था। तिहाड़ के अंदर फांसी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और जल्लाद पवन को भी लग रहा था कि अब वो घड़ी आ ही जाएगी जिसका इंतजार वो लंबे समय से कर रहा था। यहां आपको बताते हैं कि आखिर क्या है जो इन दरिंदों की ढाल बन रहा है। #nirbhaya #nirbhayacaseupdate #tiharjail