¡Sorpréndeme!

foreign tourists get stuck in jodhpur due to coronavirus lockdown

2020-04-22 2,118 Dailymotion

जोधपुर का ऐतिहासिक वैभव देखने की इच्छा से आए कई विदेशी मेहमान लॉकडाउन के चक्कर में इन दिनों एक कमरे में कैद होकर रह गए हैं। किसी को मनपसंद खाना नहीं मिलने की परेशानी है तो कोई कह रहा है कि कोरोना के चलते वे तो रूम से बाहर निकलने से भी डर रहे है तो कोई कह रहा है कि उनके देश में कोरोना को लेकर स्थिति इंडिया से ज्यादा बिगड़ी हुई है इसलिए वे जोधपुर में सुरक्षित हैं। इसलिए फिलहाल अपने देश नहीं जाना चाहते है।