¡Sorpréndeme!

सीतापुर: दहेज में मिली गाड़ी पुलिस ने की सीज, आहत युवक ने नहर में कूदकर दी जान

2020-04-22 4,236 Dailymotion

man-jumps-into-canal-after-police-seized-his-bike-in-sitapur

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक ने बाइक सीज होने से क्षुब्ध होकर नहर में छलांग लगा दी। युवक वि‍मल कीटनाशक दवाई लेने घर से निकला था। रास्ते में उसे पुलिस ने रोका और दहेज में मिली गाड़ी सीज कर दी। आरोप है कि पुलिस ने युवक को पीटा भी, जिससे आहात युवक ने शारदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस व ग्रामीण गोताखोरों की मदद से परिजनों ने नहर में विमल की तलाश शुरू की। विमल का पता नहीं चला है। इस पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सिंह जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।