¡Sorpréndeme!

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खागा कस्बे में निःशुल्क बाटी गयी दवा

2020-04-21 6 Dailymotion

फतेहपुर। खागा कस्बे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला की अगुवाई में जनपद के जाने -माने डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निःशुल्क होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।जिस में नगर के सफाई कर्मी ,गरीब नज़दूर,व थाने की पुलिस की टीम को यह दवा दी गयी ।इस विषय मे डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह होम्योपैथी की दवा कोरोना वाइरस को खत्म नही करती बल्कि इस कि तीन खुराक लेने से शरीर मे रोग -प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।और उस व्यक्ति पर कोरोना वाइरस असर होने की संभावनाएं बहुत ही न्यूनतम हो जाती हैं।