¡Sorpréndeme!

Coronavirus Maharashtra Update: Uddhav Thackeray सरकार संतों के संग, Palghar को न दें मजहबी रंग

2020-04-20 25 Dailymotion

Maharashtra में Palghar की घटना पर Chief Minister Uddhav Thackeray ने सोमवार को कहा कि किसी को भी छोड़ेगे नहीं। जो लोग Palghar की घटना पर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं,वो आग ना लगाएं.ये मजहब की बात नहीं है, सिर्फ गलतफहमी हुई और इसके बावजूद किसी को भी छोड़ने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और एडीजी सीआईडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया है. 5 मुख्य आरोपियों सहित 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.Maharashtra के मुख्यमंत्री ने इस बारे में गृह मंत्री Amit Shah से भी बात की है।