रतलाम कलेक्टर द्वारा खेतों की नरवाई में आग लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी आलोट तहसील के बरखेड़ा कला रोड धारा स्वामी सत्संग आश्रम के सामने एक किसान ने अपने खेत की नरवाई में आग दी। जिसके बाद पुलिस ने किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. रतलाम। जिले की कलेक्टर द्वारा खेतों की नरवाई में आग लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी आलोट तहसील के बरखेड़ा कला रोड धारा स्वामी सत्संग आश्रम के सामने एक किसान ने अपने खेत की नरवाई में आग लगाने वाली के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर हल्का पटवारी देवजी चौहान की शिकायत के बाद की गई है। दरअसल जिले के आलोट तहसील के बरखेड़ा कला रोड राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सामने विक्रमगढ़ मेवाती मोहल्ला निवासी अमीन ने अपने खेत की नरवाई में आग लगा दी। जिसके बाद हल्का पटवारी देवजी चौहान ने उसके खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आलोट पुलिस ने धारा धारा 144 के उल्लंघन और 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर रतलाम जिले में धारा 144 लागू कर पुरे जिले की सीमा को सील कर लॉक डाउन की घोषणा की गई है। नरवाई में आग लगाना पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।