¡Sorpréndeme!

होगी सख्ती, लेकिन सुरक्षा का भी रखेंगे ध्यान

2020-04-20 190 Dailymotion

चूरू. सड़क पर घूमते समय किसी पुलिसकर्मी के जाते समय रोकना हम अखरता है।लेकिन कोरोना संकट में जरूरी है कि हम केवल बहुत महत्वपूर्ण काम होने पर ही बाहर निकले।पुलिस दिन-रात माइक, पम्पलेट, ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाकर समझाइश में लगी है, इस दौरान सख्ती भी दिखने को मिलती है।लेकिन सख्ती के साथ पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा का ध्यान रखे हुए है।