¡Sorpréndeme!

Indian Startups में चीनी कंपनियों के भारी निवेश पर गेटवे हाउस के फेलो अमित भंडारी से खास बातचीत

2020-04-19 1,493 Dailymotion

चीन ने चुपके से भारत के टेक स्टार्टअप्स में पिछले पांच वर्षों में चार बिलियन डॉलर लगाए. यह रकम बड़ी नहीं है, लेकिन 92 कंपनियों में ये जो निवेश है, उससे भारत की ऑनलाइन दुनिया पर अपना दबदबा खूब बढ़ाया है. भारत में 30 यूनीकॉर्न (एक अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली कंपनियां) हैं, जिनमें से18 में चीन के निवेशकों का पैसा लगा है. इस तरह चीन ने भारत के इर्दगिर्द वर्चुअल बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव बना दिया है.
भारत के फ्यूचर बिजनेसेस में चीनी सरकार के नियंत्रण वाली कंपनियों के निवेश के क्या नतीजे हो सकते हैं, ये समझा रहे हैं अमित भंडारी.
#AmitBhandari #SanjayPugalia