¡Sorpréndeme!

इंदौरः क्वरैंटाइन सेंटर से घर लौटे रानीपुरा के रहवासी, प्रशासन को दिया धन्यवाद

2020-04-19 173 Dailymotion

इंदौर के रानीपुरा के रहवासी क्वैरंटाइन सेंटर में थे, जिनमें से 45 लोगों को उनके घर भेज दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह, IDA CEO विवेक क्षत्रिय, ADM पवन जैन, Sdm का शुक्रिया किया। घर लौटते समय उन्होंने प्रशासन का शुक्रिया किया। उन्होंने बताया कि क्वरैंटाइन सेंटर में तमाम प्रकार की सुविधाएं मिली। हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा गया। मेडिकल स्टाफ, प्रशासन के सहयोग और उनकी देखभाल की वजह से ही हम घर लौट पाएं हैं।