¡Sorpréndeme!

तुफानी बारिश ने मचाई तबाही

2020-04-19 0 Dailymotion

राजस्थान से इस बार मानसून( Monsoon 2019 )विदा होने के मूड में नहीं है। अब तो अगले सप्ताह यानि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक ही दक्षिण पश्चिमी मानसून की विदाई हो सकेगी। आज सोमवार को राज्य में कई स्थानों पर मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र में मौसम अचानक से बदल गया और आसमान में घनघौर काली घटाएं छा गई।