¡Sorpréndeme!

Breaking गाय के चारे से Infection का खतरा

2020-04-19 13 Dailymotion

प्रदेश में लॉक डाउन और धारा144के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पुलिस अपनी जिम्मेदारी बेहतरी से निभा रही है लेकिन शहर के जिम्मेदार नागरिक उसके बाद भी धारा144को लेकर संयम नहीं बरत रहे हैं। रविवार को जयपुर कमिश्नरेट में हुई बैठक के बाद धारा144के नियमों में और सख्ती की गई है। पहले बीस लोगों को एक साथ एक जगह जमा होने पर प्रतिबंध था अब इसकी संख्या घटाकर सिर्फ पांच ही कर दी गई है। लेकिन उसके बाद भी सवेरे और शाम के समय वॉक करने वाले लोग पुलिस के बंदोबस्त को तोड़ने में लगे हुए हैं। जयपुर शहर में स्थित गलता की पहाड़ियों पर आज सवेरे भी वॉक करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए। सवेरे छह बजे से आठ बजे तक लोग ग्रुप्स में रहे और साथ वॉक की। इनमें अधिकतर संख्या बुजुर्गों की थी। कुछ युवाओं ने उन्हें संक्रमण और धारा144के बारे में भी बताया लेकिन फिर भी उनकी वॉक जारी रही। ये हालात तो तब हैं जब जयपुर शहर में इस समय प्रदेश भर के सं क्रमित लोग भर्ती हैं।