¡Sorpréndeme!

मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, माता-पिता घायल

2020-04-18 18 Dailymotion

मुजफ्फरनगर में तेज बारिश के बाद बिजली का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार की देर रात तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिर जाने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल गंगा खादर के जंगलों का है, जहां पर एक मजदूर अपने खेत पर रहकर अपने खेतों की रखवाली झोपड़ी कार कार झोपड़ी में अपने दो बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार की देर रात तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर के दो पुत्र नाजिम व जीशान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।