thousands-of-aircraft-are-not-flying-in-lockdown-coronavirus
नई दिल्ली। कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस ने मानों समय को ही रोक दिया हो। लॉकडाउन के चलते मॉल, बाजर, शेयर मार्केट, व्यवसाय, ट्रेन, मैट्रो और एयरलाइंस समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगा दी गई है। कोरोना वायरस की वजह से आसमान खाली हैं, विमान हवाई अड्डे की पार्किंग में खड़े हैं। लॉकडाउन के ये दिन एयरलाइन के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं। रनवे पर खड़े हजारों विमानों की सुरक्षा, मेंटेनेंस एयरलाइन कंपनियों के लिए मुसीबत बन गई है।