¡Sorpréndeme!

कैराना: गांव ऐरटी में उड़ाई जा रही है लॉकडाउन की धज्जियां

2020-04-17 2 Dailymotion

शामली के कैराना ब्लोक के गांव ऐरटी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कैराना ब्लोक के गांव ऐरटी में कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन भी इन लोगो पर कुछ करवाईं नहीं करता। जिसके कारण गांव ऐरटी में लोग एक जगह पर रोज़ इकट्ठा हो रहें हैं। लेकिन प्रशासन इन गांव की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहा है। गांव ऐरटी में रोज़ बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते है। लेकिन अभी तक इन पर कुछ करवाईं नहीं की गई है।