¡Sorpréndeme!

corona virus का कहर जारी, चीन के बाद 8 देशों को लिया चपेट में

2020-04-17 4 Dailymotion

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । वायरस के कारण चीने के बाद अन्य देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । चीन में वायरस की चपेट में आकर2600से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में79हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से चीन के ही77,150मामले हैं। इसके चलते5मार्च को बीजिंग में प्रस्तावित तीन हजार राष्ट्रीय जनप्रतिनिधियों के संसदीय सत्र को टाल दिया गया है।