¡Sorpréndeme!

Asaduddin Owaisi ने mahatma gandhi का नाम लेकर फाड़ दिया citizenship amendment bill

2020-04-17 46 Dailymotion

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक ( citizenship amendment bill) का विरोध करते हुए इस विधेयक की प्रति फाड़ दी । इसका कड़ा विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह संसद का अपमान है। विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह सरकार मुसलमानों के ‘राष्ट्रविहीन' बनाने की साजिश कर रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह विधेयक एक बार फिर से देश के बंटवारे का रास्ता तैयार करेगा। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह विधेयक संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने नागरिकता कार्ड को फाड़ा था और मैं आज इस विधेयक को फाड़ता हूं। इसके बाद उन्होंने विधेयक की प्रति फाड़ दी।