सुलतानपुर- अच्छे और बुरे दोनो तरह के व्यक्ति हर समाज मे हैं। किसी एक बुरे से पूरा समाज बुरा नही होता। लेकिन एक अच्छाई से सीख हर समाज को मिलती है। समाज सेवी रिजवान उर्फ पप्पू ऐसे ही सीख देने वाले इंसानो मे एक है। जब कुछेक गलत लोगों की वजह से एक समुदाय मीडिया की सुर्खियों मे बना है उस समय रिजवान उर्फ पप्पू रात के अंधेरे मे मसीहाई कर रहे। वो जिले के गोसाइगंज स्थित इटकौली गांव मे रात के अंधेरे में पहुंचे। यहां एक साथ 16 परिवारों के दरवाजे तक उन्होंने राशन किट रखवाई। उक्त किट मे आटा, चावल, दाल, मसाले का पैकेट, सब्जी आदि सामान से भरा था। काबिले ग़ौर बात ये कि रिजवान ने अपने बेटे सैफ खान ने जरूरतमंदों के दरवाजे पर राशन बैग रखवा कर कुंडी खटखटवाया और जब तक घर से कोई बाहर आए तब तक आगे बढ़ गए।