¡Sorpréndeme!

सुल्तानपुर: फसल जलती देख दौड़े किसान, जिसे जो मिला उससे बुझाई आग

2020-04-17 9 Dailymotion

उत्तर प्रदेश क सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांगूपुर गांव में उस समय किसान खेत की ओर दौड़ पड़े जब उनकी फसल उनकी आंखो के सामने धू-धू कर जलने लगी। हाइटेंशन तार से हुई शार्ट सर्किट से किसानो की लगभग साढे 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में लगे खंभे पर हाइटेंशन तार गया हुआ था जिसमे एकाएक तड़तड़ाहट हुई और खेत मे आग लग गई, उस समय बगल के खेत में ही लोग मड़ाई कर रहे थे जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।