¡Sorpréndeme!

गुजरात: हॉस्पिटल के वॉशरूम में आ घुसा तेंदुआ, लोगों को देख खाने दौड़ा, VIDEO

2020-04-16 5,230 Dailymotion

watch-video-leopard-enters-ayurvedic-hospital-in-gandhinagar-


गांधीनगर। गुजरात में राजधानी गांधीनगर के कोलावाड़ा में एक तेंदुआ अस्पताल के अंदर आ घुसा। उसे देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, लोगों को देख वह तेंदुआ कभी अस्पताल के वॉशरूम में तो कभी कमरों में भागते-फिरा। जैसे ही किसी व्यक्ति को वह सामने देखता, उसे खाने के लिए झपट पड़ता। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे आयुर्वेद अस्पताल तेंदुए ने कोहराम मचाया।