हरदोई। कोतवाली संडीला के लखनऊ हरदोई मार्ग के निकट नई तहसील परिसर के सामने स्थित किसान धर्म कांटे से देर रात एक डबल टायर ट्रॉली चोरी हो गई। चोरों ने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए ट्रॉली को पार कर दिया। वहीं लकड़ी व्यवसाई सारूफ ने बताया कि CCTV फुटेज निकलवाने पर एक पॉवर ट्रक ट्रैक्टर 39 से दो व्यक्ति ट्रॉली को ट्रैक्टर में जोड़कर बालामऊ की तरफ ले जाते देखे गए ।