¡Sorpréndeme!

ग्राम याकूबपुर के उद्दोगपति ने किया भोजन दान

2020-04-14 30 Dailymotion

वाराणसी। मंगलवार को  भदोही जनपद के ग्राम सभा अनेगपुर चौरी भदोही में ग्राम प्रधान केशव लाल की उपस्थिति में अपनी गाव सभा के 100 वनवासियों को बुलाकर महाराष्ट्र के उद्दोगपति विनोद कुमार पाण्डेय निवासी याकूबपुर भदोही, शिव नारायण दुबे उर्फ लाडो दुबे, होटल रेणुका पैलेस डंपू सिंह प्रधान अमवा चौरी भदोही के हाथों द्वारा भोजन वितरण किया गया ।