¡Sorpréndeme!

प्रेमी-प्रेमिका कुएं में कूदे, लड़का बचा जिंदा

2020-04-14 2,773 Dailymotion

love-couple-jumped-into-well-in-ratlam-madhya-pradesh

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक प्रेमी जोड़ी ने कुएं में छलांग लगा दी। प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी जिंदा बच गया। घटना के बाद युवती के परिजनों ने सवाल उठाया है कि दोनों साथ ही कुएं में कूदे तो युवक जिंदा कैसे बच गया। युवती की दादी ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।