¡Sorpréndeme!

एंबुलेंस नहीं आई तो बीमार बेटे को केले के ठेले पर लेकर 2 Km दूर अस्पताल पहुंची मां, VIDEO

2020-04-14 3,275 Dailymotion

watch-video-mother-brings-her-patient-son-on-banana-cart-to-hospital

राजकोट। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन पीरियड में सबसे ज्यादा मुश्किलें गरीबों को उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में जब घर का कोई व्यक्ति बीमार हो तो, उसको अस्पताल पहुंचा पाना भी मुश्किल है। यहां गुजरात के जेतपुर शहर में इसी तरह की, झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक मां ने अपने बीमार बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए केले बेचने वाले ठेले का सहारा लिया। उसी ठेले में भरी दोपहरी में वह बेटे को डालकर दो किमी दूर अस्पताल पहुंची।