¡Sorpréndeme!

शामली: एसपी ने अचानक किया क्षेत्र का भ्रमण, जनता से की अपील

2020-04-13 7 Dailymotion

एसपी विनीत जायसवाल अचानक कस्बे में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की चेकिंग करने के साथ एक मोपैड़ पर सवार होकर अपने घर जा रहे दंपति को रोककर बाहर घुमने का कारण पूछा, दंपति ने बैंक की पासबुक दिखाते हुए बताया कि एसपी सर बैंक से रूपये निकालने के लिए आए थे। एसपी ने दंपति को बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लॉकडाउन में पूरे जनपद के लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में लोगों के द्वारा पुलिस का अलग-अलग स्थानों पर फूलों की वर्षा कर मनोबल बढ़ाया जा रहा है।