¡Sorpréndeme!

फतेहपुर: पट्टी शाह की बैंक में लोगों ने किया सामाजिक दूरी का उल्लंघन

2020-04-13 7 Dailymotion

फतेहपुर के जनपद के थाना हथगांव क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की श पट्टी शाह गांव की शाखा में लोगों कि भीड़ देख कर ऐसा लग रहा है मानो यह लोग मार्केट करने निकले हैं। इन लोगों को तनिक भी डर नही लग रहा कि कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी ने देश को घेर रखा है। यदि इन लोगो को जानकारी भी है तो ऐसा कोई नियम देखने को नही मिल रहा जिस से इस बीमारी से बचने में सहयोग कर सके। जब कि नियम यह है कि कही भी सार्वजनिक जगह पर जाए तो मुंह में मास्क के साथ -साथ, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाए। लेकिन इस भीड़ में दोनों नियम की कमी दिखाई दे रही है।