¡Sorpréndeme!

KOTA : प्लास्टिक की थैलियों में थूक भरकर घरों मे फेंक रहीं महिलाएं, देखें CCTV में कैद हुई हरकत

2020-04-13 11,274 Dailymotion

women-throwing-spices-in-plastic-bags-in-houses-watch-cctv-footage

कोटा। कोरोना संकट के चलते राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करता पकड़े जाने पर सात साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इस बीच राजस्थान में कुछ महिलाओं द्वारा प्लास्टिक की थैलियों में थूक भरकर घरों में फेंकने का मामला सामने आया है। महिलाओं की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।