अमेठी: बनारस से 8 लड़के पहुँचे शहर, पुलिस ने किया संगरोध
2020-04-13 26 Dailymotion
अमेठी- एक तरफ जहां पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है। जहां सरकार ने बार्डर सील किया है। वही आज अमेठी में 8 नवयुवक बनारस से पलायन कर पैदल और ट्रकों के माध्यम से अमेठी पहुँचे। मौके पर अमेठी कोतवाली पहुँच कर लोगो से पूछताछ कर संगरोध करवाया।