¡Sorpréndeme!

आगरा: जनपद में फूटा कोरोना बम, संख्या पहुंची 138

2020-04-13 6 Dailymotion

आगरा में फटा अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम। आगरा में एक साथ 34 नए मामले सामने आये हैं। 34 नए मामले ने के बाद आगरा में आंकड़ा 138 पर पहुंच गया है। अब तक 60 जमातियों के साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों का भी कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ाने में बड़ा हाथ रहा। वही जिला प्रशासन कागजो में दौड़ा रहा कामयाबी के घोड़े। लेकिन धरातल पर नहीं दिख रही कोई योजना। आगरा में बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी भी दिख रहे आगरा प्रशासन से असंतुष्ट। यूपी में नंबर वन और देश मे नंबर 11 पर पहुंचा आगरा।