¡Sorpréndeme!

MP Floor Test : Supreme Court की सुनवाई में तय होगा सरकार का आधार कमल होंगे नाथ,या होगा शिव का राज

2020-04-15 0 Dailymotion

मध्यप्रदेश विधानसभा ( Madhya Pradesh Vidhansabha ) में फ्लोर टेस्ट ( Floor Test ) की मांग की याचिका पर सुनवाई 18 मार्च ( 18 March ) तक टल गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने सरकार को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में 18 मार्च को सुबह 10.30 पर सुनवाई होगी। इसके पहले 16 मार्च को पहले राज्य विधानसभा की कार्रवाई 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी। फिर शाम को राज्यपाल लालजी टंडन ( Governer Lalji Tandon ) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ ( CM Kamal Nath ) को लेटर लिखकर 17 मार्च को बहुमत साबित करने को कहा था. अब सुप्रीम कोर्ट में तय होगा कि आगे क्या होना है।