¡Sorpréndeme!

Dalit Trustee Kameshwar Chaupal ने रखी थी Ayodhya में Ram Mandir की brick। Know more about trustees

2020-04-14 2 Dailymotion

अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण की दिशा में एक कदम ओर आगे बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए जानकारी दी कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। बता दें कि संसद के बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट के लिए प्रस्ताव दिया। ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखने का प्रस्‍ताव है। पीएम ने कहा कि यह ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, मंदिर बनाने के लिए बनेगा। अमित शाह ने इस अवसर पर ट्वीट किया, 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेक-अनेक बधाई देता हूं। यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।'