¡Sorpréndeme!

शामली: पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 14 लोगों पर की कार्रवाई

2020-04-12 3 Dailymotion

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन किया हुआ है उसी दौरान कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं, और अपने घरों से बाहर निकल सड़कों पर घूम रहे हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर घूम रहे 14 लोगों को पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने बाहर घूम रहे लोगों को थाने ले जाकर सोशल डिस्टेंस को ख्याल में रखते हुए लॉकडाउन का क्या मतलब है समझाया। आपको बता दें कि सहारनपुर पुलिस लगातार लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक कर रही है और लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है, उसके बावजूद भी लोग आपने से बाहर निकल रहे है और लॉकडाउन का उलंघन करते हुए नजर आ रहे है। उसी दौरान कुछ लोग अपने घरों से बाहर देखे गए। जिनको पुलिस ने इस तरह से लॉकडाउन क्या है यह बताया, वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अपने घरों से बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने किस तरह से सबक सिखाया।