¡Sorpréndeme!

Patiala में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 9 निहंग सिख गिरफ्तार

2020-04-12 11 Dailymotion

पटियाला में एएसआई का हाथ काटने के आरोप में 9 निहंग सिख गिरफ्तार। निहंगों को पकड़ने के पुलिस ने कमांडो ऑपरेशन चलाया था।

पुलिस के मुताबिक 4-5 ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक कार में यात्रा कर रहा था।

मंडी के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा 6 बजे सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिए कहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगे ब्रेकर पर टक्कर मार दी।

गुस्से में आए निहंगों ने पुलिस पर तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में 1 एएसआई का हाथ काट दिया गया, वहीं अन्य 3 और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए