¡Sorpréndeme!

Coronavirus Punjab Lockdown: कर्फ्यू पास को लेकर पटियाला सब्जी मंडी में हिंसा

2020-04-12 0 Dailymotion

Punjab में Patiala सनौर रोड पर बनी बड़ी Sabji Mandi में रविवार की सुबह Nihang सिखों के एक समूह ने Police पर हमला कर दिया. सुबह 6 बजे हुए इस हमले में एक ASI की कलाई कटकर अलग हो गई जबकि थाना इंचार्ज सहित दो लोग जख्मी हैं. घटना के बाद निहंग गुरुद्वारे में छिप गए... उन्हें बाहर निकालने के लिए कमांडोज को लगाया गया है. खबरों के मुताबिक एक गाड़ी में सवार होकर 5 निहंग सिख सब्जी मंडी पहुंचे थे. जहां मंडी स्टॉफ ने गाड़ी रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा... पास ना होने पर निहंगों ने सब्जी मंडी स्टाफ के साथ झगड़ा किया और पुलिस की नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया. गुस्साए निहंगों ने तलवार से पुलिस पर हमला कर मौके से फरार हो गए... पुलिस ने भी निहंगों का पीछा किया और गुरुद्वारा खिचड़ी साहब पहुंच गए... पुलिस टीम निहंग हमलावरों को सरेंडर करने की चेतावनी दी है. पूरी पुलिस टीम मौके पर है.


#CoronavirusLockdown #patiala #Punjab #Nihangsikh #Lockdownupdate #Coronavirusindia