¡Sorpréndeme!

मंदसौरः शासकीय अस्पताल में लगवाई गई फुल ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन

2020-04-12 16 Dailymotion

शामगढ़ में इस कोरोनावायरस को लेकर शासकीय अस्पताल में सैनिटाइजर मशीन बनाकर दी गई। शामगढ़ के विशाल जयसवाल ने बताया कि यह मशीन कोरोना महामारी के चलते बनाई गई है इसकी खास बात यह है यह फुल ऑटोमेटिक है इसमें बाहर सैनिटाइजर रखा गया है जो भी व्यक्ति अंदर जाएगा पहले सेनीटाइजर से हाथ सेनीटाइज करेगा। उसके बाद बाहर सेंसर बोर्ड लगा हुआ है सेंसर में उँगली को डालते ही मशीन ऑटोमेटिक चालू हो जाती है और सैनिटाइजर अंदर गए व्यक्ति के ऊपर चारों तरफ से सेनीटाइजर का छिड़काव हो जाता है। सैनिटाइजर मशीन 5 सेकंड चलती है और बाद में बंद हो जाती है मशीन बनाने में 1 वर्कर वह सोनू भाई गोयल इलेक्ट्रिक द्वारा फव्वारे का सिस्टम और ऑटोमेटिक के लिए जो सेंसर लगाए गए हैं वह भाग्यश्री इलेक्ट्रिक कृष्णानंद शर्मा द्वारा लगाए गए।। यह मशीन शामगढ़ के शासकीय हॉस्पिटल में रखी गई