¡Sorpréndeme!

शामली: लाॅकडाउन के बीच पालिका सफाईकर्मी वॉरियर्स बन प्रतिदिन कर रहे सफाई

2020-04-11 5 Dailymotion

कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पालिका कर्मचारियों ने नगर में सफाई अभियान चलाया। कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के बीच शनिवार को कैराना नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के निर्देश पर सफाई नायक मोहम्मद अबसार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई की। सफाई नायक मोहम्मद अबसार ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्डो में प्रतिदिन दो बार साफ सफाई की जा रहीं हैं। नगर के अनेकों स्थानों पर रखे कूड़ेदानों से कूड़ा उठवाकर नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड में डलवाया जा रहा हैं। इसके अलावा नगर में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर कीटनाशक दवाइयों एवं सैनिटाइजर भी करा जा रहा है। जिससे लोगों को संक्रमण व अन्य बीमारियों से निजात मिल सकें। सफाई नायक ने सभी नगर वासियों से कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने की अपील की हैं। ताकि सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने के दौरान कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन में सुबह के समय लोगों को जरूरत का सामान खरीदने की छूट दी जाती हैं। जिसमें उनके द्वारा दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए गोल घेरे भी बनाए जा रहें हैं, ताकि लोग कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कर सकें।