¡Sorpréndeme!

फतेहपुर: गैस सिलेंडर वितरण में लॉकडाउन की उड़ रहीधजियां

2020-04-11 7 Dailymotion

फतेहपुर: मालवा थाना के अंतर्गत कोराई गांव में हंस भारत गैस एजेंसी मलवां ने सिलेंडर बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते हुए और लाक डाउन की उड़ाई धज्जियां। इन को प्रशासन का तनिक भी डर नहीं किस प्रकार से भीड़ लगाकर ग्रामीणों में गैस वितरण किया जा रहा है और साथ ही ग्रामीण लोग भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।