¡Sorpréndeme!

दुनिया में 1 लाख से ज्यादा की मौत, US में 18000 से ज्यादा

2020-04-11 11 Dailymotion

चीन के वुहान शहर से निकला घातक को‍रोना वायरस शुक्रवार की रात 1.30 बजे तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। दुनिया के 193 देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार 16 लाख से ज्यादा मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं।

दुनियाभर में शुक्रवार की रात तक कोरोना से 1 लाख 2 हजार 53 लोगों की मौत विश्वभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख 84 हजार 281 l ब्राजील में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक हजार पर पहुंचा l

पाकिस्तान ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल त
बढ़ाई l पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4,695 हुई, 66 लोगों की मौत, 45 गंभीर l फ्रांस में कोरोना वायरस से 987 और लोगों की मौत l फ्रांस में मृतकों की संख्या 13 हजार के पार पहुंची l पुर्तगाल कोरोना वायरस से निपटने के मई तक आपातकाल बढ़ाएगा l