¡Sorpréndeme!

रतलाम रेंज की डीआईजी ने किया नीमच का पहला दौरा

2020-04-11 9 Dailymotion

रतलाम रेंज की नवागत डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने नीमच का पहला दौरा किया। मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली सीमा पर डीआईजी ने निरीक्षण किया। वहीं सीमा के अंदर प्रवेश होने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वो नीमच शहर पहुंची, यहां उन्होंने मूलचंद मार्ग, विजय टॉकीज चौराहा, टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, पुलिस कैंट थाना सहित आइसोलेशन वार्ड और शङर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि सभी सहयोग कर रहे हैं, यहां अच्छी व्यवस्था यहां देखने को मिली है। वही डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कोरोना कि इस महामारी को देखते हुए पुलिस का सहयोग करें आप अपने घर में रहें सुरक्षित रहें, अनावश्यक बाजार में ना निकले, पुलिस का सहयोग करें।