¡Sorpréndeme!

अमेठी: जनपद में आग के तांडव से फसल सहित जला ट्रेक्टर थ्रेसर

2020-04-10 12 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आग से केवल गेंहू की फसल ही नही बल्कि पीड़ित किसान का ट्रेक्टर थ्रेसर भी जल गया। जब आग लगने की सूचना गांव वालों को मिली तो फौरन सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। ऐसे घटना के बाद किसान पूरी तरह से बर्बाद हुआ।