¡Sorpréndeme!

एक पुलिसकर्मी के साथ इतने पुलिस और मेडिकल टीम लगी थी कि ...

2020-04-10 3 Dailymotion

जयपुर
जयपुर शहर में परकोटा के बाद बाकि बचे शहर पर अब पुलिस और मेडिकल विभाग की नजर है, कारण परकोटे के बाहर से तीन—चार दिनों में कई नए मरीज सामने आए हैं। ऐसे में अब पुलिस अब परकोटे के बाहर यानि बाकि बचे हुए शहर को लेकर भी प्लानिंग करने में जुट गई है। अफसरों की अनुमति से इस प्लानिंग को जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा। कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों के अनुसार परकोटा के सात थाना क्षेत्रों के अलावा शहर के चार अन्य थाना क्षेत्रों के भी कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन इसके बाद भी मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब शहर के बाकि हिस्से में भी कर्फ्यू लगाने और गश्त बंदोबस्त को मजबूत करने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि परकोटा के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से अगर मरीज सामने आते हैं तो जहां से मरीज मिल रहे हैं उसके आसपस के एक से डेढ किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा ताकि मरीजों की जल्द से जल्द तलाश और जांच की जा सके। परकोटा के अलावा अभी आदर्श नगर, लालकोठी, भट्टा बस्ती और खोह नागोरियान थाना इलाके के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। शहर के कुछ थाना क्षेत्रों को और चिहिंत किया जा रहा है। इस बीच राजस्थान में एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव आया हैै। माणक चौक थाने के इस पुलिसकर्मी को परकोटे में सर्वे टीम के साथ लगाया गया था। अब उसे मेडिकल टीम की नजर में आईलोशेन में रखा गया है।

#Lock_down_open_date #Covid19_update #Rajasthan_policeman_Positive #Corona_today_update #Curfew #Corona_animal_Problem