कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण चावरी बाज़ार के रेहड़ी मज़दूरों का भी काम छप्प है। चावरी बाज़ार में थोक ख़रीदारों के आने से इनका काम चलता है। लेकिन लॉकडाउन के कारण व्यापार ठप्प है। लोग खरीदारी करने नहीं आते तो इनका काम भी ठप्प पड़ गया है।
यही नहीं ठेले और रिक्शा चालक भी दिन में काम कर रात को खाते हैं। जबकि लॉकडाउन के कारण कुछ जगहों पर इस काम से जुड़े लोगों को खाना मिल जाता है। देखिए दिल्ली के चावरी बाज़ार से गोन्यूज़ संवाददाता अंजिल ओझा की ये रिपोर्ट।