¡Sorpréndeme!

US - IRAN : ईरान - अमरीका टेंशन के बीच इंडिया के लिए ये बोला ईरान

2020-04-11 0 Dailymotion

अमरीका से अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर डाला। बताया जा रहा है कि ईरान ने इराक के अनबर प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों ऐन अल-असद बेस और इरबिल में एक ग्रीन जोन पर बाइस बैलिस्टिक मिसाइल दागी जिससे करीब 80 अमरीकी मारे गए बताए।