अयोध्या जिले में थाना बीकापुर कोतवाली के बनकट गांव में खेत में बकरी घुस जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से 5 महिला सहित 7 लोग घायल। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और पीआरबी 931 ने अपने वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई। बताया गया कि गांव निवासी मोहम्मद शब्बीर और दूसरे पक्ष के फूलचंद यादव के परिजनों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के मोहम्मद शब्बीर 50 और उनके परिवार की सकीना 22, साफिया बानो 27 अफसाना 26 घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के फूलचंद यादव 35अमरावती 38 और अनामिका 14 को काफी चोटें आई हैं।