¡Sorpréndeme!

करोना से मुक्ति , Lockdown कब खत्म ? Predictions by Tarot Guide Kirron Arya

2020-04-09 3 Dailymotion

देश और दुनिया मैं व्याप्त इस आपदा Covid 19 से हर तरफ एक भय की स्थिति हैं। शायद प्रकृति मानव को अपनी प्रभुता का एह्साह करा रही हैं। समय समय पर प्राकृतिक विपदाएं आती हैं। परन्तु मनुष्य ने अपने धैर्य , अपनी हिम्मत और भाईचारे के साथ एकजुट होकर बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना किया हैं। आज इसी सन्दर्भ मैं मैं Tarot Guide Kirron Arya अपनी readings और study के माध्यम से भारत समस्त जनता के लिए आनेवाले समय पैर कुछ प्रकाश डालने का प्रयत्न कर रही हूँ। ताकि आप पहले से ही सचेत हो सकते और अपने जीवन को व्यवस्थित कर सकते हैं