mainpuri-coronavirus-confirmed-in-three-people
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चार जमातियों की दूसरी जांच रिपोर्ट आ गई। इसमें एक जमाती की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि बाकी तीन में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। तीन जमातियों में सक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 367 हो गई है। जबकि 26 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।