¡Sorpréndeme!

थाम लो अपने पांव को घरों में, कोरोना भी थम जाएगा!!

2020-04-09 9 Dailymotion

अयोध्या बड़े दौर गुजरे है जिंदगी के, ये दौर भी गुजर जाएगा। थाम लो अपने पांव को घरों में,कोरोना भी थम जाएगा। जिले में नगर के गली मोहल्लों में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन भ्रमणकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान उचित दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। घर में रहें सुरक्षित रहें।